सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल का दमोह में स्वच्छ भारत अभियान जारी है

सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल का दमोह में स्वच्छ भारत अभियान जारी है

Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai
Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai

 

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2019 को स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम छेड़ी उन्होंने इस अभियान के जरिए खुद झाड़ू लगाई और सड़क की सफाई की इस अभियान में भारत के 30 लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारी और स्कूलों कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया और साफ सफाई की स्वच्छ भारत अभियान आज भी जारी है और इसी क्रम में दमोह नगर में भी जिला कलेक्टर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है दमोह के स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड कैमरामैन हरीश पटेल भी मुंबई से दमोह पहुंचकर सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे हैं भाई दमोह नगर की साफ सफाई को लेकर बेहद सजग भी हैं।

 

 

Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai
Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai

 

 

हरीश पटेल ने बताया कि दमोह के गायत्री शक्तिपीठ के प्रवेश द्वार पर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों के पोस्टर और पंपलेट चिपके थे जिसे हटाकर साफ सफाई की गई गायत्री शक्तिपीठ के पंकज श्रीवास्तव द्वारा गेट पर पीले रंग से पुताई भी कराई गई ताकि दमोह शहर साफ सुथरा और स्वच्छ बना रहे इतना ही नहीं डीपी पर जो पंपलेट चिपकाए गए उस पर से भी पंपलेट हटाए गए इसके साथ-साथ चौराहे का सौंदर्य करण और निर्माण में भी हिस्सा ले रहे हैं हरीश पटेल। ताकि शहर व्यवस्थित होने के साथ-साथ स्वच्छ भी रहे वह लगातार हाथों में झाड़ू थाम कर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं हरीश पटेल ने शहर वासियों से दमोह को स्वच्छ बनायें रखने के लिए सहयोग की अपील की ताकि हमारा दमोह भी स्वच्छता में नंबर 1 बन सके और इंदौर की तरह दमोह भी पहले स्थान पर स्वच्छ भारत अभियान में मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ और सुंदर जिला बन सके हरीश पटेल हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने सिनेमैटोग्राफर है उन्होंने दमोह नगर की गंभीर समस्याओं पर फिल्मों और गानों का भी निर्माण किया है जिसमें पानी की समस्या और यातायात व्यवस्था जैसे गंभीर विषयों पर बात की गई है।

 

 

Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai
Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai

 

 

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को खुले में शौच से मुक्त करना भारत स्वच्छ बनाना है वही हरीश पटेल का सपना दमोह को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का है इसलिए वह इस मिशन में जुटे हुए हैं और स्थानीय युवाओं से भी इस मिशन में सहयोग अपील कर रहे हैं उनका कहना है ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे ,स्वच्छ दमोह ,निर्मल दमोह।

 

 

Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai
Cinematographer Harish Patel ka Damoh me swachh Bharat abhiyan jari hai

 

 

कौन है हरीश पटेल– हरीश पटेल दमोह के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होने के साथ-साथ बॉलीवुड के जाने-माने मशहूर कैमरामैन है जिन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आंखें, श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म एक विलन, हाफ गर्लफ्रेंड आशिक 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं वह पिछले 20 सालों से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। और अब अपने गृह नगर दमोह जिले में भी फिल्मों का निर्माण कर शहर के युवाओं को भी अवसर प्रदान कर रहे हैं उनका अपना एक शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन भी है जिसके द्वारा बाय स्थानीय फिल्मों का निर्माण करते हैं और स्थानीय युवाओं को फिल्मों में काम करने का अवसर भी प्रदान करते हैं हरीश पटेल दमोह के ऐसे पहले फिल्म कलाकार हैं जो स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षित कर उन्हें फिल्मों में काम करने का अवसर प्रदान करते हैं।

 

 

FAQ.

1.दमोह में कौन सी भाषा बोली जाती है?

दमोह शहर में बुन्देली भाषा बोली जाती है यहां आम बोलचाल की भाषा भी बुन्देली है ।

 

2.दमोह का राजा कौन था

दमोह के राजा नल थे जिनकी पत्नी रानी दमयंती थी राजा दमयंती की पत्नी के नाम से ही दमोह नाम पड़ा।

 

3.दमोह की रानी कौन थी?

दमोह नगर की रानी दमयंती थी ऐसा माना जाता है कि इन्होंने दमोह नगर को बसाया था ।

 

नोट – आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले समाज कार्य से जुड़ी इसी तरह की ताज़ा खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज पोर्टल प्रभात की कलम पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल prabhatkikalam@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Leave a Comment