जलवंशीय मांझी समाज शैक्षणिक एवं सेवा समिति जबलपुर का परिचय सम्मेलन 23 फरवरी को आयोजित होंगा
जलवंशीय मांझी समाज शैक्षणिक एवं सेवा समिति जबलपुर द्वारा माझी, रैकवार, सौंधिया, बर्मन, कश्यप, केवट, मल्लाह, सिंगरहा, निषाद, बाथम, बिंद आदि समस्त उपजातियों का परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह 23 फरवरी 2025 जबलपुर मध्यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है जिसमें समाज के सभी योग्य युवक युवतिया इस सम्मेलन का समाज लाभ ले सकेंगे । समिति की प्रदेश अध्यक्ष भूमा रैकवार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने समाजहित में परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह का आयोजन किया है ताकि माॅझी समाज की समस्त योग्य युवक युवतियां इस भव्य आयोजन का लाभ लें सके। रांझी स्थित कन्या शाला के सामुदायिक भवन में माॅझी समाज का यह कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रीमती भूमा रैकवार ने समाज के सभी लोगों से विनम्रता पूर्वक उपस्थित होने का आग्रह किया है ताकि समाज का यह कार्यक्रम आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हो सकें।
परिचय सम्मेलन की तैयारियां पिछले 2 महीने से चल रही। पूरे प्रदेश के स्वजातीय बंधुओ को परिचय सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है,युवाओं की टीम ने घर-घर पहुंचकर समाज के लोगों को परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है!परिचय सम्मेलन में समाज के शादी योग्य युवक-युवतियों का परिचय होगा और सहमत जोड़ों का आदर्श विवाह भी होगा जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों शहरों गांवों से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु पहुंचकर सामाजिक एकता का परिचय देंगे। ठंड के मौसम का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया है जिससे बाहर से आने वाले स्वजातीय बंधुओं को कोई परेशानी न हो।
समिति की समाजसेविका सरस्वती सोधिया कहती हैं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को ऊपर उठाने और आगे लाने के उद्देश्य से जलवंशीय माझी समाज शैक्षणिक एवं सेवा समिति जबलपुर का गठन साल 2022 में किया गया ताकि समाजहित के कार्य को तेजी से सक्रियता के साथ आगे बढ़ाया जा सके समाज के मजबूत वर्ग से लेकर कमजोर वर्ग तक पहुचाने का कार्य हम समिति के माध्यम से कर रहे हैं हम कर रहे हैं हमारे समाज का हर युवा आत्मनिर्भर बने अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके हमारा यही प्रयास है गरीबी की बजह से कोई भी कम शिक्षित या अशिक्षित ना रह सके और समाज के सभी नागरिक आत्मनिर्भर बन सकें हमारे प्रयास है ।
समिति अध्यक्ष विशाखा सोधिया कहती हैं कि योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के बाद सूची तैयार की जाएगी जिसके जरिए आसानी युवा योग्य वर ढूंढ पायेंगे हम समाज के सभी लोगों को एकजुट कर समाज के सभी लोगों की सेवा सहायता के लिए तत्पर हैं समाज की कमजोर युवतियों का निःशुल्क का कन्यादान हम करते हैं। हमारे समाज की बेटी सुखमय दाम्पत्य जीवन व्यतीत करे।आप सभी सामाजिक जन आगामी परिचय सम्मेलन में अवश्य पधारें और सफल बनाने में हमें सहयोग दे
मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में भी मांझी समाज का भव्य परिचय सम्मेलन आयोजित किया होगा जिसमें आसपास के सभी लोगों से उपस्थित होने की अपील आयोजकों द्वारा की गई आयोजक सामाजिक लोगों के घर घर जाकर आमंत्रित कर रहे हैं।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें। मांझी समाज से जुड़ी ख़बरें और जानकारियों के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट प्रभात की कलम से जहां आपको समाजहित से जुड़ी उपयोगी खबरें मिलती है यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो prabhatkikalam@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं हम 24 घंटे के अंदर आपको जबाब देने का प्रयास करेंगे और आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे ।ऊपर दिए 5 स्टार पर स्टार देकर हमारा उत्साह बढाए हम आपको बेहतर अनुभव कराना चाहते हैं ताकि आप तक सबसे तेज खबरें पहुंचा सकें