मांझी आदिवासी समाज विदिशा का सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित

मांझी आदिवासी समाज विदिशा का सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित

 

Majhi aadivasi Samaj Vidisha ka samuhik Vivah Parichay sammelan aayojit
Majhi aadivasi Samaj Vidisha ka samuhik Vivah Parichay sammelan aayojit

 

 

मांझी आदिवासी समाज विदिशा का विवाह एवं परिचय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदाशिव भावारिया उपस्थित हुए जिसमें रैकवार
बाथम, कश्यप ,ढीमर ,मल्लाह ,कश्यप, मांझी आदि सभी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । सम्मेलन में सामाजिक सहभागिता बहुत शानदार रही बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु आए और बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने मंच से आकर अपना परिचय भी दिया।

 

 

सम्मेलन समिति के प्रमुख सौरव रैकवार ने बताया कि हमारे समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है जिनकी युवक युवतियों को विवाह करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए हम सभी समाजजन मिलजुल कर आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन हर वर्ष करते हैं समाज के जिन योग्य युवक युवतियों को मनचाहा वर नहीं मिल पाता उनकी भी जोड़ी बनाने में मदद हो जाती है हम परिचय सम्मेलन भी आयोजित करते हैं जिसमें विवाह के लिए योग्य लड़की लड़कियां अपना परिचय देते हैं और अपनी अपनी पसंद से एक दूसरे को पसंद कर लेते हैं इसके बाद दोनों परिवार की आपसी सहमति से विवाह होता है और पूरे रस्म रिवाजों परंपराओं के अनुसार विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया जाता है।

 

संगीता रैकवार ने कहा कि जो भी युवतियां गरीब परिवार से हैं वह वैवाहिक खर्च नहीं उठा पाती हैं ऐसे गरीब परिवार की युवतियां के लिए हम कोशिश करते हैं कि समाज की आर्थिक रूप से कमजोर युवतीयो का विवाह समाज के साधन संपन्न परिवार में रिश्ता हो जाए और विवाह का खर्च भी हम सभी सामाजिक लोग मिलजुल कर करते हैं विवाह एवं परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज को लाभ मिलता है समाज मजबूत बनता है और आराम से अपना जीवन यापन करता है इतना ही नहीं हमारा प्रयास है कि हमारे माझी समाज के लोग आत्मनिर्भर बने शिक्षित बने और भरपूर रोजगार पा सकें इसके लिए भी हम योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं।

 

माॅझी समाज शैक्षणिक समिति जबलपुर का परिचय सम्मेलन 23 फरवरी 2025 को आयोजित होगा

 

प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान – समाज के प्रतिभाशाली युवाओं का भी सम्मान किया गया उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

FAQ

1.मांझी क्या होता है?
नाव चलाने वाले को मांझी कहते हैं जो नदी पार कराता है नाव को एक किनारे से दूसरे किनारे तक स ले जाता है।

 

2.निषाद कौन सी जाति में आते हैं?
निषाद एक भारतीय हिन्दू जाति है इसकी बहुत सारी उपजातियां, मल्लाह,कश्यप, केवट, मांझी आदि है।

 

3.कहार नीची जाति है?
कहार निषाद,केवट की उपजातियां है जिसका कार्य दुल्हन की ढोली उठाना है हालांकि कहार जाति निषाद केवट मल्लाह कश्यप मांझी सभी एक ही है कोई छोटा बड़ा नहीं है।

 

जबलपुर में परिचय सम्मेलन –मध्य प्रदेश के जबलपुर में 23 फरवरी 2025 को जलवंशीय मांझी समाज शैक्षणिक एवं सेवा समिति जबलपुर द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज के लोग परिचय एवं विवाह सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं।
केवट समाज द्वारा 23 मार्च 2025 को श्री जानकी रमण महाविद्यालय जबलपुर में सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन समारोह का आयोजन होगा जिसमें आप सभी सामाजिक जन शामिल हो सकते हैं।

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले समाज कार्य से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट प्रभात की कलम से। हम अपने लेखों के द्वारा समाज कार्य समाज कल्याण और एम एस डब्ल्यू कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराते। ताकि आपको सेवाएं पाने में आसानी हो यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं यह हमें समाज कार्य से जुड़ा समाचार भेजना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल prabhatkikalam@gmail.com पर भेज सकते हैं हम 24 घंटे के भीतर आपसे संपर्क करेंगे। बने रहिए हमारे साथ खुश रहिए सुरक्षित रहिए।

Leave a Comment