जलवंशीय मांझी समाज जबलपुर का आदर्श विवाह परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ 8 दंपति जीवन सूत्र में बंधे


जलवंशीय मांझी समाज जबलपुर द्वारा कल रविवार को सामुदायिक भवन रांझी में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में से युवक युवतियों शामिल हुए और अपना रजिस्ट्रेशन किया । जलवंशीय मांझी समाज शैक्षणिक एवं सेवा समिति के तात्वधान में आयोजित पांचवें युवक युवती सम्मेलन एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में लगभग दो हजार से ढाई हजार से भी अधिक लोग पहुंचे। कार्यक्रम में समाज की एक पत्रिका का भी विमोचन किया गया पत्रिका में समाज में विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा उनकी फोटो के साथ उपलब्ध है।
भगवान निषाद राज के पूजन वंदना से शुरूआत-जलवंशीय माझी समाज शैक्षणिक एवं सेवा समिति जबलपुर के तत्वाधान में माझी, रैकवार, सोंधिया,बर्मन, कश्यप, सिंगरहा, निषाद, आदि का परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह सम्मेलन मड़ई, रांझी में भगवान श्री गुहराज निषादराज की पूजा अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ हुआ, छोटी बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना व नृत्य प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री सीताराम श्याम जी, अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड मध्यप्रदेश व प्रदेश के अन्य जिलो के सामाजिक बंधुओ ने प्रमुख रूप से सहभागिता की, मुख्य अतिथि सीताराम बाथम ने इस आयोजन को समाज महत्वपूर्व आयोजन बताया व आयोजन में आदर्श विवाह करने वाली बेटियों को अपनी बेटी जैसा सम्मान देने की बात कही।

समिति की संरक्षक सरस्वती सोधिया ने बताया कि ,संस्कारधानी में आयोजित इस भव्य समारोह में भोपाल ,ग्वालियर, इंदौर विदिशा, दतिया, झाँसी, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, भोपाल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा,सीधी, छिंदवाड़ा, देवरी सहित राजस्थान, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़, आदि राज्यों सहित देश
भर के समस्त सामाजिक शामिल हुए।

समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भूमा रैकवार ने बताया कि हमारे समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है जिनकी युवक युवतियों को विवाह करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए हम सभी समाजजन मिलजुल कर आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन हर वर्ष करते हैं यह हमारा पांचवां आयोजन है समाज के जिन योग्य युवक युवतियों को मनचाहा वर नहीं मिल पाता उनकी भी जोड़ी बनाने में मदद हो जाती है हम परिचय सम्मेलन भी आयोजित करते हैं जिसमें विवाह के लिए योग्य लड़की लड़कियां अपना परिचय देते हैं और अपनी अपनी पसंद से एक दूसरे को पसंद कर लेते हैं इसके बाद दोनों परिवार की आपसी सहमति से विवाह होता है और पूरे रस्म रिवाजों परंपराओं के अनुसार विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया जाता है। इतना ही नहीं समाज के प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान है मानव समाजहित में सेवा कार्य कर रहे वृद्धो का सम्मान या वारिष्ठ लोगों का सम्मान किया जाएगा।
श्रीमती प्रियंका बर्मन द्वारा समिति के समस्त पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के बंधुओ व अतिथियों का स्वागत किया गया, सम्मेलन के साथ 8 जोड़ो का आदर्श विवाह भी सम्पन्न किया गया, मुख्य अतिथि सीताराम बाथम ने इस आयोजन को समाज महत्वपूर्व आयोजन बताया व आयोजन में आदर्श विवाह करने वाली बेटियों को अपनी बेटी जैसा सम्मान देने की बात कही, समिति द्वारा श्री बाधम जी का शाल श्री फल से सम्मान किया गया।

अतिथियो ने की कार्कायक्रम की सराहना – जलवंशीय मांझी समाज जबलपुर के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित फिशरमेन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष गंदी बस्ती निर्मूलन बोर्ड, ने अपने उद्बोधन में कहा कि जलवंशीय माझी समाज का यह परिचय सम्मेलन समाज की जागरुकता का उदाहरण है समाज के लोग इसी एक जुटता से जब सड़कों पर उतरेंगे, तो हमारी समाज की ताकत बढ़ेगी व हमारी हर समस्या के निराकरण करने में सरकार हमें प्रमुखता देगी, परिचय सम्मेलन में विशेष रूप से सतना से शिव प्रताप सिंगरहा, नरसिंहपुर से आमू नौरिया, प्रकाश नौरिया, प्रकाशचंद्र केवट सतना, अनिल सौधिया, सुरजीत सिंह सिंगरहा, मौहर सोहन रैकवार, नरसिंहपुर आदि उपस्थित रहे, आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से समाज के लोगों ने तन मन धन से जो सहयोग व सहभागिता की है सभी के प्रति आचार समिति के पदाधिकारियों के नाम भूमा रैकवार, भारती मांझी सुनीता रैकवार, प्रियंका कर्मन, मीना रैकवार, सीता रैकवार, मधु रैकवार, गोपाल मांझी, मुकेश रैकवार, मोनू रैकवार, गोपाल रैकवार, मुकेश रैकवार, विनय रैकवार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले। जलवंशीय मांझी समाज से जुड़ी सभी खबरों और जानकारी के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट*प्रभात की कलम* से।