एनजीओ ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए गूगल पर बेवसाइट बनाकर

एनजीओ ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए गूगल पर बेवसाइट बनाकर

 

 

Ngo blog se paise kaise kamaye Google per website Banakar
Ngo blog se paise kaise kamaye Google per website Banakar

 

 

यदि आप एक एनजीओ का संचालन कर रहे हैं आपका समाज कार्य के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाला एन जी ओ है और एन जी ओ के बेहतर संचालन करने में आपको फंड की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो यह लेख आपके लिए है आप गूगल से पैसा कमा सकते हैं अपने एन जी ओ को ब्लॉक वेबसाइट बनाकर आत्मनिर्भर बना सकते हैं तो आईए जानते हैं ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसा कमाने की पूरी प्रक्रिया।

 

 

गूगल पर ब्लॉक वेबसाइट बनाने से पहले आपको यह निश्चित करना होगा कि आपकी एनजीओ किस क्षेत्र में कार्य करती है जैसे बाल कल्याण, शिक्षा,वृद्धि कल्याण, महिला कल्याण,पुरुष कल्याण,पर्यावरण संरक्षण, विधिक सहायता आदि । आपको किसी एक विषय को चुनकर ही उद्देश्यों पर काम करना है जैसे आपने शिक्षा विषय को चुनकर आपका एनजीओ कार्य कर रहा है तो आप केवल बाल कल्याण के ही लेख अपनी वेबसाइट पर डालेंगे ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि आप सभी टॉपिक पर लिखने लगे इससे आपकी वेबसाइट को रैंक करने में परेशानी होगी यदि आप एक विषय पर ही काम करेंगे तो आपकी विशेषज्ञता उस एक विषय पर रहेगी शिक्षा पर काम करेंगे और शिक्षा पर ही वेबसाइट पर लेख लिखेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही ऑडियंस आपसे सीधे तौर पर जुड़ेगी और लाभ लेने वाली ऑडियंस भी सीधे तौर पर आपसे जुड़ेगी एक विषय पर काम करने का नियम अपने एनजीओ के अंदर भी अपनाएं इससे सरकारी प्रोजेक्ट हासिल करने में भी आपको आसानी होगी क्योंकि सरकारी प्रोजेक्ट एक विषय की विशेषज्ञ पर ही मिलते हैं तो आपको एक विषय पर ही आर्टिकल लिखना है।

 

 

Ngo blog se paise kaise kamaye Google per website Banakar
Ngo blog se paise kaise kamaye Google per website Banakar

 

 

कार्य योजना- विषय को चुनने के बाद 90 दिन की कार्य योजना को तैयार करें पहले यह अवश्य कर ले की किस क्षेत्र में आपका एनजीओ कार्य कर रहा है फिर इस विषय पर वेबसाइट में डालने के लिए लिखे को लिखना प्रारंभ करें कम से कम 2000 शब्दों के 30 आर्टिकल लिखकर तैयार करें ध्यान रखें समस्या के समाधान करने वाले ही लेख होने चाहिए अनावश्यक जानकारी ना लिखें इससे गूगल की नजरों में और पाठकों की नजरों में आपकी इमेज बने खराब ना हो। इसलिए मूल्यवान लेखो को ही लिखें जिसकी तलाश की जा रही है। उदाहरण आपने शिक्षा पर वेबसाइट ब्लॉग बनाया है तो आप

 

 

एनजीओ फेसबुक से पैसा कैसे कमा सकते हैं क्या तरीका है

 

 

  •  शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दें
  • शिक्षा के क्षेत्र में कैसे कार्य किया जाता है
  • शिक्षा के सरकारी और गैर सरकारी प्रोजेक्ट एनजीओ के लिए कैसे लिए जा सकते हैं।
  • शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं को नए तरीकों से शिक्षा से जुड़े नए-नए आइडिया दें।
  • शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता जब कैसे पा सकते हैं यह जानकारी आप अपने ब्लॉक वेबसाइट में प्रदान कर सकते हैं।

 

शिक्षा से जुड़े इस तरह के काम से कम 30 आर्टिकल लिखकर वेबसाइट बनाने से पहले तैयार कर लें और आगे की कार्य योजना भी तैयार रखें कि आपका पाठक किस तरह के लेख की मांग आपसे कर रहे हैं ।

 

 

वेबसाइट बनाएं- आप एक नाम चुनकर रखें या अपने एनजीओ के नाम से ही वेबसाइट बनाएं डोमेन होस्टिंग को खरीदें और फिर वेबसाइट को डिजाइन करें आपको गूगल पर जाकर होस्टिंग कर सर्च करके होस्टिंग लेना होगी होस्टिंग क्या है आपके मन में अब यह सवाल जरूर होगा तो इसका उत्तर है होस्टिंग एक ऑनलाइन जगह है जिसे आपको किराए पर लेना है जैसे हम एक घर किराए पर लेते हैं वैसे ही हम होस्टिंग किराए पर लेंगे और फिर आपको डोमेन लेना होगा डोमेन आपके घर का एड्रेस होगा जिसको सर्च करके लोग आपसे जुड़ेंगे आपके वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आएंगे तो आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना है जो बहुत ही कम दामों में होस्टिंगर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी यदि आप डिस्काउंट पर होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें गूगल पर जाकर होस्टिंगर सर्च करें और अपने बजट के आधार पर एक साल के लिए होस्टिंग डोमेन खरीदे और वेबसाइट बनाएं जब आपकी वेबसाइट बंद कर तैयार हो जाए तो आप उसमें हर एक दिन एक आर्टिकल पोस्ट करें जो आपने लिखा है और ब्लॉक की लिंक को सभी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करें और फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप टेलीग्राम एक्स पर भी आप सांझा कर सकते हैं जिससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा।

 

 

गूगल सर्च कंसोल (Google search console) में खाता बनाकर अपनी एनजीओ वेबसाइट को जोड़ें- आप अपनी वेबसाइट का खाता ईमेल के जरिए बनाकर लॉगिन करें और गूगल सर्च गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को जोड़ें ताकि आपकी वेबसाइट गूगल पर उपलब्ध हो सके बहुत सारे गो की वेबसाइट चला रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को यह मालूम ही नहीं है कि गूगल सर्च कंसोल पर वेबसाइट को जोड़ना बहुत आवश्यक है ताकि गूगल पर वेबसाइट दिखाई दे और आपके हर एक लेख को गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स करना आवश्यक है गूगल सर्च कंसोल गूगल की एक सुरक्षित मुफ्त सेवा है जो गूगल पर वेबसाइट को रैंक करने में मदद करती है और वेबसाइट की परफॉर्मेंस पर नजर रखती है आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक की पूरी रिपोर्ट बताती है की कितने लोगों ने आपके लिखे को पढ़ा है कितने लोगों ने सर्च किया है यह जानकारी गूगल सर्च कंसोल के जरिए आपको प्राप्त होगी।

 

 

Ngo blog se paise kaise kamaye Google per website Banakar
Ngo blog se paise kaise kamaye Google per website Banakar

 

 

ये पांच पेज अपनी वेबसाइट पर आवश्यक रूप से बनाएं- आप अपनी वेबसाइट पर ये पांच पेज आवश्यक रूप से बनाकर वेबसाइट के होम पेज में सबसे नीचे की ओर सेट कर ले। डेमो के लिए आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर इन पेजों को देख सकते हैं कि किस तरह से यह पेज लगाए गए हैं-

1-Contact Us
2-About Us
3-disclaimer
4-terms and condition
5.privacy policy

 

यह पांचो पेज आपको हर वेबसाइट में जरूर देखने को मिलेंगे जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए आवेदन करेंगे तो यह पेज बहुत ही आवश्यक होंगे ध्यान रहे आपका जो सही पता है contact us में डाले जिसमें ईमेल मोबाइल नंबर और आपके ऑफिस का पता शामिल है । About Us में आप अपने एनजीओ की जानकारी डाल सकते हैं कि आप किस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और ब्लॉग लिख रहे हैं आपके पास कितने लोगों की टीम है यह पूरी जानकारी आप उसमें अनिवार्य रूप से डालेंगे।

 

 

एनजीओ Google AdSense से पैसा कमाए – जब आपकी वेबसाइट 90 दिन पुरानी हो जाए आप क्वालिटी वाले 30 आर्टिकल पोस्ट करने के बाद अपनी वेबसाइट पर थोड़ा अच्छा ट्रैफिक आने लगे इसके बाद ही आप गूगल ऐडसेंस में अपना खाता बनाकर अप्लाई करें गूगल ऐडसेंस पर आप अपने नाम से यानी मालिक अपने नाम से खाता बनाएं और वेबसाइट को उसमें जोड़कर गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करें आपको लगभग दो माह गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा जब आप गूगल ऐडसेंस का अप्लाई करेंगे तो आपसे बैंक खाता पैन कार्ड की जानकारी भी भरेंगे इसलिए अपना पैन कार्ड और बैंक खाता ध्यान पूर्वक भरें जो नाम आपका पैन कार्ड में हो वही उसमें भरे गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल मिलने के बाद आपको एक मेल आएगा कि आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलगया है इसके बाद आपके पते पर Google AdSense से पोस्ट ऑफिस द्वारा एक लेटर भेजता है जिसमें एक 6 डिजिट का कोड होगा वह कोड आपको गूगल ऐडसेंस के खाते में जाकर डालना होगा और सत्यापन करना होगा ऐसे ही आप कोड डालेंगे तुरंत ही आपका सत्यापन हो जाएगा।

 

 

लेकिन इसके नियमों को भी ध्यान में रखें जैसे आप खुद अपने आर्टिकल पर क्लिक न करें, यदि आप खुद ही बार-बार अपनी वेबसाइट पर क्लिक करेंगे या जाकर लेख पढ़ लेंगे तो इससे आपको गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल मिलने में परेशानी हो सकती है ।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कितना उपयोगी लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप अपने एनजीओ के लिए ऑनलाइन फंड एकत्रित करना चाहते हैं और आप विभिन्न तरीके नहीं जानते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको एक पूरा लेख लिखकर आपकी समस्या का समाधान करेंगे एन जी ओ बने रहिए आपकी अपनी न्यूज़ पोर्टल प्रभात की कलम पर जहां आपको गो से जुड़ी सभी उपयोगी जानकारी उपलब्ध है।यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल prabhatkikalam@gmail.com पर भेज सकते हैं। आप नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करके हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now