बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब ने राहुल कनाल का 40 वां बर्थडे मनाया

बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब ने राहुल कनाल का 40 वां बर्थडे मनाया

 

Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya
Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya

 

 

जाने-माने समाजसेवी राहुल कनल ने अपना 40 वां जन्मदिन मनाया बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी राहुल कनाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर राहुल कनल की फोटो लगाई। राहुल कनल के जन्मदिन के अवसर पर बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब हुबली ने स्पेशल बच्चों के साथ राहुल कनल का जन्मदिन मनाया युवाओं के प्रेरक राहुल कनल बच्चों के कल्याण के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं वह सलमान खान की सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमन के साथ मिलकर बाल कल्याण के लिए कार्य करते हैं अनाथ बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए राहुल करनाल सेवा कार्य कर रहे हैं उनसे प्रेरित देशभर की युवाओं ने राहुल करनाल का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों को भोजन वितरण कर और खुशियां बाटकर मनाया।

 

 

बीइंग ह्यूमन क्लब हुबली के प्रमुख सचिन पुजारी बताते हैं कि मैं सलमान खान और राहुल कनल के जनहित कार्यों से अत्यधिक प्रभावित हूं साल के 12 मा हम मानव सेवा कार्य के लिए तत्पर हैं हम आपस में मिलजुल कर अपनी पूरी टीम के साथ चंदा एकत्रित करते हैं और एकत्रित राशि से भूखे को भोजन ,अनाथ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के लिए सहायता करते हैं। हम न सिर्फ हुबली बल्कि पूरे कर्नाटक राज्य में सेवा कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने स्पेशल बच्चों के साथ गब्बर मानसिक विकलांग स्कूल हुगली और manovikasa मानसिक विकलांग स्कूल हुबली में राहुल कनाल जी का जन्मदिन के काटकर मनाया और बच्चों को भोजन मिठाई बांटी।

 

 

Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya
Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya

 

 

सचिन पुजारी का कहना है कि राहुल कनाल बहुत लोगों की मदद करते हैं वह एक नेक दिल इंसान है उनके जन्मदिन पर खुशी के मौके पर भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री बांटना जैसे परोपकारी कार्यों से जुड़ना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है सेवा कार्य के सद्भावना के इस उत्कृष्ट उदाहरण से हर किसी को जुड़ना चाहिए जन्मदिन हर व्यक्ति के जीवन में एक खास दिन होता है राहुल करनाल जी का जन्मदिन हमारे जीवन में बहुत खास है जिसे हमने स्पेशल बच्चों के साथ उपहार देकर केक काटकर मनाया है यह उत्सव सामाजिक सेवा और परोपकार की भावना से हमें सीधे जोड़ता है।

 

 

Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya
Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya

 

 

सचिन पुजारी आगे कहते हैं कि भोजन मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है जन्मदिन पर जरूरतमंदों को भोजन करना मात्र एक दान नहीं बल्कि मानवता के प्रति सम्मान है और संवेदना की अभिव्यक्ति है जब हम किसी भूखे व्यक्ति को भोजन करते हैं तो हमें आत्मिक शांति मिलती है संतोष मिलता है वह किसी भी भौतिक उपहार से कहीं अधिक मूल्यवान है भारतीय संस्कृति में भी अन्य दान को महादान माना गया है। शिक्षा वह आधारशिला है जिस पर हमारे समाज का हमारे देश का भविष्य टिका है कई ऐसे गरीब बच्चे हैं जो जरूरतमंद है भाई सिर्फ कॉपी ,पेन, किताब , स्कूल बैग जैसी बुनियादी चीजों के अभाव में अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं बच्चों को शैक्षणिक सामग्री देना उनके सपनों को पंख देने जैसा है जब बच्चे देखते हैं की पढ़ाई में कोई उनकी मदद कर रहा है तो उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है और बच्चे अधिक उत्साह के साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं इसलिए हम विशेष रूप से बीइंग ह्यूमन फैन क्लब हुबली के जरिए शैक्षणिक सामग्री का वितरण विगत वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं।

 

 

Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya
Being human fans club ne rahul kanal ka 40 birthday manaya

 

 

कौन है राहुल कनल – राहुल कनाल महाराष्ट्र राज्य के एक जाने-माने समाजसेवी और शिवसेना के राजनेता हैं वह इला मुंबई फाउंडेशन नाम की एक सामाजिक संस्था भी चलाते हैं जिसके जरिए वह सहयोग की सेवा करते हैं यहां तक की मुख अपाहिज बेसहारा जानवरों की भी सेवा करते हैं राहुल कनाल की सेवा कार्यों की सराहना सलमान खान ,संजय दत्त, अनुष्का शर्मा सहित पूरा बॉलीवुड कर चुका है इतना ही नहीं क्रिकेट जगत भी राहुल कनाल की सेवा भाव को सराहता है जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

 

 

बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब- बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब सलमान खान के फैंस का एक संगठन है सलमान खान के सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर सचिन पुजारी और अन्य प्रशंसकों ने मिलकर कर्नाटक राज्य में बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब की स्थापना की जिसके जरिए सचिन पुजारी अपने साथियों के साथ पिछले 15 वर्षों से लगातार मानव सेवी कार्य कर रहे हैं सलमान खान सचिन के इस सेवा कार्य की सराहना भी कर चुके हैं राहुल कनाल भी सचिन पुजारी की सेवा भाव से बहुत प्रभावित हैं।

Leave a Comment