आज है दूसरा सावन सोमवार और कामिका एकादशी जाने पूजा महत्व दुर्लभ संयोग

सावन मास चल रहा है साल 2025 के इस सावन मास में चार सावन सोमवार है आज सावन का दूसरा सोमवार है सावन सोमवार के दिन भगवान शिव जी की विशेष पूजा की जाती है यह सोमवार बेहद खास होता है सावन सोमवार को भगवान शंकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा की जाती है मान्यता है सावन में शिव की भक्ति करने से भक्त के जीवन के सभी दुख एक साथ दूर हो जाते हैं भगवान शिव सभी संकटों का नाश एक साथ करते हैं सावन की पवित्र महीने में भगवान शिव शंकर की आराधना करने और सावन सोमवार का व्रत रखने से भक्त को जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और शिव के आशीर्वाद से आध्यात्मिक कल्याण होता है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रातः काल में जल चढ़ाना चाहिए शिव का जल अभिषेक करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं एवं मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान भी भगवान भोलेनाथ करते हैं।
चार सावन सोमवार इस वर्ष-
- पहला सावन सोमवार 14 जुलाई 2025
- दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई 2025
- तीसरा सावन सोमवार 28 जुलाई 2025
- चौथा सावन सोमवार 4 अगस्त 2025
सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है इस सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है शिव भक्ति सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना करते हैं व्रत रखते हैं और पूर्ण भक्ति भाव से शिव की पूजा भी करते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार सावन महीने में भगवान शिव शंकर को 108 चावल के दाने ,बेलपत्र ,गेहूं ,कमलगट्टा, लॉन्ग आदि चढ़ाना चाहिए।
सावन सोमवार और कामिका एकादशी-पंडित आयुष दुबे बताते हैं सावन मास का दूसरा सोमवार आज है यह सोमवार 72 साल बाद आया है जिसका विशेष महत्व है सावन मास का दूसरा सोमवार और कामिका एकादशी का व्रत 21 जुलाई को पड़ रहा है, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत विशेष है. इस दिन भगवान शिव को समर्पित सोमवार के साथ-साथ भगवान विष्णु को प्रिय कामिका एकादशी का संयोग भी बन रहा है इसमें व्रत, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक,बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करना कल्याणकारी होता है. यह व्रत मनोकामना पूर्ति, वैवाहिक सुख, रोग नाश और आध्यात्मिक उन्नति के लिए किया जाता है. सावन सोमवार के अलावा सावन की प्रमुख तिथियों का व्रत करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती। शिवजी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
1.सावन सोमवार व्रत रखने से क्या होता है?
सावन सोमवार भगवान शिव की आराधना के लिए पवित्र महीना है इस दिन शिव भक्तों को व्रत रखना चाहिए मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और 108 बेलपत्र चावल गेहूं या अन्य वस्तु शिव को समर्पित करने से सिर्फ अत्यधिक प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
2.लड़कियां सावन सोमवार का व्रत क्यों करती हैं?
सावन सोमवार में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है सावन के महीने में देवी पार्वती की पूजा करने का विशेष महत्व भी है इसलिए अविवाहित लड़कियां माता पार्वती का अनुसरण करते हुए सावन सोमवार का व्रत रखती हैं ताकि उन्हें भगवान भोलेनाथ की तरह योग्य वर की प्राप्ति हो।
3.सावन के सोमवार के व्रत में हम क्या-क्या खा सकते हैं?
सावन सोमवार व्रत में फल जैसे केला ,सेवा अनार आदि के साथ साथ दूध, दही, मखाना, साबूदाना, कुट्टू और सिंघाड़े के आटे से बने व्यंजन का सेवन करना उत्तम माना जाता है। यह भोजन भगवान शिव को भी चढ़ाया जाता है।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले धार्मिक जानकारी के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज पोर्टल प्रभात की कलम पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल prabhatkikalam@gmail.com पर भेज सकते हैं।