बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जुटी युवाओं की टीम “उम्मीद” एक पहल दमोह के लिए.

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में ब्यारमा में नदी आई बाढ़ से कई गांव के सैकड़ो परिवार प्रभावित हुए हैं ऐसे में बाढ़ आपदा पीड़ितों के लिए “उम्मीद एक पल दमोह के लिए” टीम द्वारा बच्चों और कई परिवारों को भोजन किट ,कपड़े ,जूते, चप्पल चादरे आदि सहित खाद्यान्न सामग्री पिकप में भरकर उपलब्ध कराई गई तेंदूखेड़ा ब्लॉक के 18 ऐसे गांव है जहां बाढ़ से बहुत अधिक हानि हुई है यहां रहने वाले लोगों के पास ना भोजन बनाने की सामग्री है ना रात में सोने के लिए कपड़े बाढ़ में ग्रामीणों का सब कुछ बह गया है ऐसे में जिला कलेक्टर ने दमोह के नागरिकों सामाजिक संस्थाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न समाजसेवियों से सेवा सहायता की अपील की है और आपदा की इस कठिन घड़ी में “उम्मीद एक पहल दमोह के लिए” टीम मदद के लिए आगे आई।
“उम्मीद एक पहल दमोह के लिए” टीम के हरीश पटेल बताते हैं कि जैसे ही दमोह के जिलाधीश महोदय ने दमोह नगर के सभी नागरिकों संस्थाओं सामाजिक कार्यकर्ता आदि से सहयोग सहायता की अपील की हमारी पूरी टीम सेवा सहायता कार्य के लिए सक्रिय हो गई हमने कपड़े भोजन सामग्री आदि एकत्रित कर पैकेट बनाना शुरू किया और शासन प्रशासन की सहयोग से बाढ़ पीड़ितों की सहायता की सामग्री एकत्रीकरण कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में किया गया और सामग्री का वितरण भी ग्राम के सभी जरूरतमंद लोगों तक किया गया ।
हरीश पटेल आगे बताते हैं कि दमोह जिले के हर नागरिक की हर उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जोश जुनून इच्छाशक्ति और संकल्प से सराबोर युवाओं की टोली के द्वारा “उम्मीद एक पहल दमोह के लिए ” का गठन किया गया है ताकि पीड़ित मानव समाज की सेवा सहायता कर सके समाज की पीछे की पंक्ति में खड़े रहने वाले लोगों की सहायता की जा सके ।

भारी बारिश के चलते अनेक गांव जलमग्न हो गए हैं जिसमें कई ग्रामीण अपने घर से बेघर हो गए हैं बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने के लिए युवाओं की एक टोली आई जिसमें उम्मीद एक पहल में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल,युवा यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल, अरविंद, नीरज जैन, राकेश, नमन,मनोज गुप्ता,महेंद्र ताम्रकार, संतोष रोहित के साथ जन अभियान परिषद के जिला संयोजक सुशील नामदेव जी की मौजूदगी रही,हरीश पटेल ने बताया कि हम सबकी यह पहल लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी है और हम अपने तय लक्ष्य के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित लोगों तक जन सहयोग से प्राप्त सामग्री का सफ़लतापूर्वक संग्रह करके उसका वितरण भी कर सकें।
उम्मीद एक पहल के बारे में हरीश ने बताया कि इसका गठन शहर के विविध सामाजिक कार्यक्रम साक्षरता,स्वच्छता, पर्यावरण, आपदा काल में सहयोग और बाकी अन्य गतिविधियों के लिए किया गया है,इसमे शहर के अच्छे बदलाव के लिए संकल्पित लोगों को जोड़ा जा रहा है, जो सकारात्मक सोच के साथ शहर में अपनी मेहनत के बलबूते बदलाव का जज्बा रखते है,स्वच्छता अभियान के वक्त मेरी मत करो ना यार टीम अपने प्रयासों से स्वच्छता को एक नई दिशा देने में सफल रही,अब उम्मीद एक पहल शहर की हर उम्मीद पर खरा उतरेगी टीम के युवा जोश और जुनून के साथ इस पहले मानवता के लिए समर्पित जिम्मेदारी से भरे कार्य को करने में सफल रहे,शहर वासी द्वारा प्रदान की गई राहत सामग्री को हमारी टीम ने घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया,अब आगे हम शहर की कुछ अच्छी योजनाओ पर फोकस करेंगे जिनके द्वारा शहर में अच्छे और सकारात्मक कार्य हो सके,लगातार पांच दिनों तक सुबह से लेकर शाम तक उम्मीद एक पहल के सभी साथी सामग्री के संकलन और वितरण में जुटें रहे, दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी की अपील के बाद दमोह नगर वासियों ने, सामाजिक संस्थाओं ने दिल खोल कर राहत सामग्री प्रदान की,जिसके संकलन/वितरण के लिए उम्मीद एक पहल के सभी साथियों ने सेवा भाव से अपने कर्तव्य का दायित्व पूर्व निर्वहन किया,जिनके लिए अंतिम दिवस राहत सामग्री संकलन के विराम के वक्त दमोह कलेक्टर ने सभी साथियों से मिलकर सभी को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की..
नोट -आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले यदि आप भी मानव सेवा सहायता कार्य कर रहे हैं तों आप अपनी खबर हमें भेज सकते हैं यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल prabhatkikalam@gmail.com पर भेज सकते हैं।