स्वच्छता और पर्यावरण की शिक्षा जरूरी है हरीश पटेल

पर्यावरण संरक्षण हमारे और आने वाली पीढियां के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारे जीवन का आधार है इसलिए हम सभी को पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि हमें शुद्ध हवा प्राप्त हो सके कुछ इसी तरह के सराहनीय उद्देश्य की पूर्ति के लिए दमोह जिले के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने मधुरकर जनजाति छात्रावास के छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया छात्रावास परिसर में आम, अमरुद,पारिजात,मधु कामिनी आदि पौधों का वृक्षरोपण किया गया कार्यक्रम में छात्रावास के संरक्षक धर्मेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में और मुख्य विशिष्ट अतिथि महेंद्र ताम्रकार, मनोज गुप्ता के तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व भगवान श्री गणेश की आरती छात्रावास की छात्रों और अतिथियों द्वारा की गई इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया हरीश पटेल का कहना है कि बच्चों में स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों की भावना का बीज बोना बेहद जरूरी है ताकि पर्यावरण संरक्षण की मूल सीख हमारी भावी पीढ़ी को ज्ञात हो सके और पर्यावरण से मित्रता का व्यवहार जीवन भर के लिए बनाया जा सके।
हरीश पटेल बॉलीवुड के मशहूर सिनेमैटोग्राफर है जिन्होंने हाफ गर्लफ्रेंड आंखें एक विलन आशिक 3 जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपनी सिनेमैटोग्राफी का हुनर दिखाया है इसके साथ ही दमोह के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनकर स्वच्छ दमोह साफ दमोह का अभियान निरंतर चल रहे हैं जहां वे सफाई के लिए सजग हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उन्होंने विशेष कदम उठाए हैं वह एक ओर हाथों में झाड़ू थाम कर शहर की गली ,मोहल्लों , चौराहों की सफाई कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लग रहे हैं तालाबों की सफाई कर रहे हैं । इस सामूहिक कार्य के लिए उनके मित्र परिचित ,दमोह नगर वासी, सहित स्थानीय प्रशासन की सहायता से दमोह नगर को भारत का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं हरीश पटेल दमोह नगर के हर एक नागरिक से अपील करते हैं कि दमोह को स्वच्छ व्यवस्थित और सुंदर शहर बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें ताकि हमारा दमोह स्वच्छता में संपूर्ण भारतवर्ष में नंबर वन बन सके।

हरीश पटेल ने दमोह के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मत करो ना यार गीत बनाया है इस गीत में स्थानीय मधुकर जनजाति छात्रावास के बच्चों को भी काम करने का अवसर मिला था शुक्रवार के दिन हरीश पटेल ने इन बच्चों के साथ पोधारोपण किया और बच्चों के साथ वक्त बिताया और बच्चों को भी बहुत अधिक खुशी की अनुभूति हुई,ये वही बच्चे हैं जिन्होंने स्वच्छता गीत मत करो ना यार मे भी अपनी अहम् भूमिका निभाई थी जिसमें इनका क्रिकेट खेलते हुए सीन देखा गया था,जिसमें ये सभी बच्चे स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए थे। बच्चों को पर्यावरण के लिए जरूरी जानकारी दी गई बच्चों ने भी स्वच्छता और पर्यावरण को बनाए रखने के लिए संकल्प लिया।

इस अवसर पर हरीश पटेल ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है बच्चों के साथ मिलकर हम उन्हें पर्यावरण स्वच्छता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहने के लिए प्रेरणा दे सकते हैं,बच्चे ही है जो आगे चलकर बड़े होकर समाज में सकारात्मकता की पहल करते हैं,इसलिए मैंने सभी स्कूलों के बच्चों के साथ इस इस कार्य को करने की पहल को शुरू किया है अब ये बच्चे और भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे जो एक अनूठी पहल साबित होगी, बच्चों में भी स्वच्छता और पर्यावरण के साथ सामाजिक कार्यों का प्रति भावनाओं का एक बीज़ बोना होगा, बड़े होने के साथ-साथ इन भावनाओ का वो बीज़ एक वृक्ष का रूप लेगा और फिर सामाजिक कार्यों के प्रति भी इनके कार्य विश्वपटल पर दिखाई देंगे.आगे भी हम अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों के साथ पौधरोपण और स्वच्छता को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन करेंगे, जिसमें बच्चों के साथ समाज के लिए भी इसका लाभ मिलेगा।