About Us

 

Prabhat ki kalam एक ऑनलाइन न्यूज ब्लॉग है जो समाज कार्य के छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध कराता है ऐसे सवालों के सटीक उत्तर पाठक जिसे ढूंढ रहे हैं जो समाज कार्य के छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ता के लिए यह बहुत उपयोगी है जिसमें स्टूडेंट्स को समाज कार्य की उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी है

 


प्रभात की कलम यह एक सोशल बेवसाइट है जिसमें समाज कार्य, मनोरंजन जगत,शिक्षा, धार्मिक समाचार, क्षेत्रों से जुड़ी सभी ताजा खबरों को अपने पाठकों तक पहुंचाना है प्रभात की कलम का यह प्रयास है कि वह समाज के इन पांचों महत्वपूर्ण स्तंभों—सामाजिक कार्य, मनोरंजन, शिक्षा और धार्मिक सद्भाव—को सकारात्मक रूप से अपने लेखों के जरिए उजागर करे, बात की कलम का मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहे हम मनोरंजन जगत के समाचार,शिक्षा समाचार, धार्मिक समाचार, समाज कार्य के समाचार,ओटीटी मनोरंजन समाचार इत्यादि को कवर करने वाले तेज और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

 

जिसमें समाज कार्य (MSW) की जानकारी हम अपने पाठकों को सरल भाषा में अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे। इसके साथ ही आनलाइन रोजगार पाने के उपाय हम अपने लेखों के माध्यम से देंगे जिसमें आनलाइन, मोबाइल के माध्यम से घर बैठे परिश्रम कर आप रोजगार पा सकते हैं बेहतरीन रोजगार के साथ आत्म सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त हों सके। हम अपने लेखो के माध्यम से आपकी इस समस्या का समाधान करने का प्रयास है। सोशल मीडिया पर आनलाइन माध्यम से रोजगार पाना आसान हो गया है हम अपने लेखों में टेक्नोलॉजी और ब्लॉग लिखकर रोजगार कैसे पा सकते हैं हम आपको मार्गदर्शित करेंगे

 

इस न्यूज वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार के नवीन समाचार और जानकारियां मिलेंगी

  •   मनोरंजन समाचार
  • ओटीटी मनोरंजन समाचार 
  •   टीवी सीरियल
  • समाज कार्य
  • शिक्षा
  • एनजीओ समाचार
  • तकनीक संबंधी समाचार 

 

प्रभात की कलम टीम 
इस बेवसाइट को न्यूज लेखक और लेखकों ने शुरू किया है प्रभात की कलम का मुख्य उद्देश्य ताजा जानकारी को सबसे तेज अपने पाठकों तक पहुंचाना है ताकि रीडर की खोज मांग और जरूरत के मुताबिक समस्याओं का समाधान कर  हम रीडर तक पहुंच सके इसके फाउंडर श्री डी .एस .बर्मन है, डी एस बर्मन एक सिनेमा विशेषज्ञ है उन्हें सिनेमा क्षेत्र का 40 वर्षों का कार्य का अनुभव है लेखक प्रभात उमंग और आर राज ठाकुर है, आनलाइन माध्यमो और लेखन का अच्छा अनुभव रखते हैं जो विभिन्न सामाजिक संगठनों संस्थाओं से जुड़कर कार्य करने का बेहतरीन अनुभव है जिनमें मल्टी ऑर्गन हार्वेस्टिंग एड नेटवर्क फाउंडेशन मुंबई, नोटों भारत सरकार, आदि । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से मास्टर आॅफ सोशल वर्क की डिग्री हासिल की है।

 


हम बीमार एनजीओ को कैसे स्वस्थ करें और मजबूत से समाज की समस्यायों का समाधान करे इसकी जानकारी उपलब्ध करा रहें बीमार पड़ी एनजीओ को सुचारू रूप से चलाने के लिए और युवा सामाजिक कार्यकर्ता को एनजीओ क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सके इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं ताकि भारत में मानव कल्याण और सेवा कार्य को बढ़ावा मिले व्यावसायिक समाज कार्य भी महत्वपूर्ण है।

 


D. P. BARMAN FOUNDER PRABHAT KI KALAM.COM

 


Copyright Notice: If you have a copyright problem with our news, or photo, please contact us at prabhatkikalam@gmail.com.
Send email

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Durga Prasad barman
D.P. Barman