मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्य क्या है

Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad Kya Hai Aur Uske Karya Kya Hai
जन अभियान परिषद की योजनाएं
1.मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने स्वयंसेवी संस्थाओं को वित्त पोषित करने के लिए प्रस्फुटन योजना चलाई है
और इस योजना के तहत स्थानीय स्वैच्छिक संगठनों का गठन भी किया जा रहा है।
2.मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर योजना के द्वारा ऐसी स्वयं सेवी संस्थाएं मध्य प्रदेश में पहले से मौजूद हैं उनका चयन कर उनकी क्षमताओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
3.मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम आरंभ किया है जिसके द्वारा समाजकार्य स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है कम बजट में BSW और MSW कोर्स की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
4.मध्य प्रदेश राज्य की सभी पंजीकृत संस्थाओं का मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद में पंजीयन कर उनका परीक्षण और मूल्यांकन करना।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तीन महत्वपूर्ण बिंदु है
1.पिछड़े हुए समाजसेवी संगठनों का उत्थान
- समाज कार्य की शिक्षा पाठ्यक्रम के जरिए
- समाज कार्य के माध्यम से समग्र विकास
पिछड़े हुए समाजसेवी संगठनों का उत्थान- मध्य प्रदेश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो संस्थाएं तो रजिस्टर्ड करा लेते हैं लेकिन बेहतर संचालन का आवश्यक ज्ञान नहीं होता है ऐसे संस्थापक और संस्थाओं के लिए जन अभियान परिषद संजीवनी है जन अभियान परिषद समाज सेवी संगठनों संस्थाओं या एन .जी .ओ .को चलाने का प्रशिक्षण प्रदान करता है प्रशिक्षण देने के लिए देशभर से कुशल समाजसेवी को आमंत्रित करता है जो मध्य प्रदेश के संगठनों को आत्मनिर्भर बनाने की संपूर्ण जानकारी प्रदान करता है उदाहरण के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की समृद्धि योजना के अंतर्गत जबलपुर में 18 अक्टूबर 2022 को स्वयं सेवी संस्थाओ के विभिन्न अधिनियमों में पंजीयन, सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभावों का अध्ययन,सी. एस. आर., नशा मुक्ति मूल्यांकन एवं अनुश्रवण विषय पर आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। लेखक ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख केंद्र बिंदु निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व ,(सी. एस .आर .)को माना है। जिसके विशेषज्ञ अनुराग गुप्ता ने सी. एस .आर.की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की श्री गुप्ता ने बताया कि कैसे उन्होंने अभिनेता आमिर खान की सामाजिक संस्था पानी फाउंडेशन मुंबई का चयन सी एस आर के लिए किया। जहां एक ओर संस्थाओं के ऑडिट समय पर होना आवश्यक है, तो वही मदद पहुंचाने की वास्तविकता की जांच ,कम बजट और कम समय में बेहतर सेवा कार्य की जांच होने पर ही चयन प्रक्रिया के माध्यम से सर प्रदान किया जाता है।
समाज कार्य शिक्षा पाठ्यक्रम- जन अभियान परिषद केवल समाज सेवी संस्थाओं के लिए नहीं बल्कि समाज कार्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए भी एक वरदान है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद समाज सेवा का जुनून रखने वाले ऐसे छात्र जो 12वीं और ग्रेजुएट हैं उन्हें समाज कार्य की शिक्षा प्रदान करता है।
मध्यप्रदेश सरकार और एनजीओ के बीच सेतु है – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एनजीओ और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है एनजीओ को वित्त पोषित करने का कार्य करता है एनजीओ संचालन कर रहे संचालन मंडल या प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर एनजीओ को बेहतरीन तरीके से संचालित करने और सेवा कार्य करने का सही मार्गदर्शन देता है मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बीमार एनजीओ के लिए एक वरदान है जिसके सहयोग से एनजीओ आत्मनिर्भर बन रही है।
नोट -यह लेख समाज कार्य के छात्रो के लिए लिखा गया है जो लेखक के व्यक्तिगत अनुभवों और प्रयासों से एकत्रित की गई जानकारी पर आधारित है हम प्रभात की कलम के जरिए समाज कार्य के छात्रो के लिए उपयोगी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं साथ ही समाज कार्य और समाज सेवी संस्थाओ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं यदि आपके लिए यह लेख उपयोगी लगा हो तो कमेंट करके जरूर बतायें।