मध्य प्रदेश में एनजीओ कैसे शुरू करें एनजीओ की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है

मध्य प्रदेश में एनजीओ कैसे शुरू करें एनजीओ की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है

 

Madhya Pradesh me NGO kaise shuru Kare NGO Ki Registration fees kitni hai
Madhya Pradesh me NGO kaise shuru Kare NGO Ki Registration fees kitni hai

 

 

मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत एन जी ओ शुरू करने के लिए सबसे पहले सात लोगों का होना आवश्यक है इन सात लोगों की समाज कार्य में गहरी रुचि होना चाहिए आप सभी साथ लोग उसे संस्था के उद्देश्यों को तय कर लें जिसे आप शुरू करना चाहते हैं उसका नाम तय कर ले एनजीओ का नाम ऐसा होना चाहिए जो पूरे भारत में उस नाम से दूसरा कोई एनजीओ ना हो। यानी एक यूनिक नाम होना चाहिए आप अपने एनजीओ के उद्देश्य तय करें कि आप अपने एनजीओ में समाज सेवा का कौन सा कार्य करेंगे जैसे रक्तदान अपाहिज़ों की सेवा, अंगदान, महिला कल्याण, पुरुष कल्याण ,बाल कल्याण, वृद्धि कल्याण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, भूकंप बाढ़ आपदा में सहायता करना आदि की रूपरेखा तैयार कर ले कम से कम तीन लाइनों के उद्देश्य तैयार कर लें एक लाइन के उद्देश्य हमने आपको बता दिए हैं बाकी दो लाइन के उद्देश्य आप अपनी रुचि अनुसार तैयार कर ले।

 

 

मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अधीन एनजीओ रजिस्ट्रेशन कहां करायें- एनजीओ रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश फर्म एंड सोसाइटी के कार्यालय में किया जाता है लेकिन वर्तमान समय में यह प्रक्रिया ऑनलाइन है इसलिए आप सारे दस्तावेज एकत्रित करके एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जैसे ही साथ लोग आपकी सहमति प्रदान कर देते हैं कि आप अपने एनजीओ का निर्माण करना हैं और उसका रजिस्ट्रेशन करना है तो आप एक कार्यवाही रजिस्टर बना लें और उसमें अपनी पहली मीटिंग की कार्यवाही कर लें तय कर लें कि कौन किस पद को ग्रहण करेगा अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सहसचिव, दो सदस्य । सभी सदस्यों के हस्ताक्षर कार्यवाही रजिस्टर में कर लें इसके बाद आप सभी सदस्यों के आधार कार्ड पैन कार्ड की फोटो कॉपी और तीन पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट साथ में रख लें। इसके साथ-साथ आप उन सातों लोगों के आधार कार्डों को चेक कर लें कि जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड में है वह मोबाइल नंबर चालू है या नहीं क्योंकि आधार कार्ड की सत्यता के लिए ओ टी पी भी आपको सातों सदस्यों की देना होगी।

 

 

एनजीओ रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी है-एनजीओ की रजिस्ट्रेशन फीस वैसे तो 5100 रुपए सरकारी फीस होती है जिसमें 5000 का चालान जमा करना होता है और ₹100 की पोर्टल फीस देनी होती है यदि आपकी एनजीओ केवल महिलाओं का संगठन है तो ₹1000 काम का चालान लगेगा यानी ₹4000 का चालान जमा किया जाएगा लेकिन एमपी ऑनलाइन में आपको ₹8000 का टोटल खर्च आएगा जिसकी वजह है कि आप जब आवेदन करते हैं तो बार-बार कोई ना कोई आपत्ति फर्म एंड सोसाइटी के समितियां के रजिस्टर की ओर से आती है और उसमें बार-बार सुधार करना होता है जिस कारण सुधार प्रक्रिया में आपको बार-बार चार से पांच का ज्यादा खर्च हो जाता है इसलिए ऑनलाइन संचालक एनजीओ रजिस्ट्रेशन की फीस टोटल ₹8000 लेते हैं रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको परमानेंट समिति की ओर से सर्टिफिकेट जारी होता है यानी आपका रजिस्ट्रेशन अब हो चुका है।

 

 

Madhya Pradesh me NGO kaise shuru Kare NGO Ki Registration fees kitni hai

(यह सर्टिफिकेट एनजीओ रजिस्ट्रेशन के बाद आपको प्राप्त होगा )

 

एनजीओ का पैन कार्ड और बैंक खाता- जैसे ही आपका एन जी ओ रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो आपको तुरंत ही एनजीओ का पैन कार्ड का आवेदन करना चाहिए एनजीओ का एक अपना अलग पैन कार्ड होता है अध्यक्ष अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और संस्था का सर्टिफिकेट लेकर एमपी ऑनलाइन जाएं और पैन कार्ड का आवेदन करें जैसे ही आपका पैन कार्ड आ जाएगा तो आपको किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में एनजीओ का बैंक खाता खोलना होता है जो भारतीय स्टेट बैंक में₹10000 से खोला जा सकता है वही सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में₹2000 से बचत खाता खोला जा सकता है बैंक जाने से पहले संस्था के कार्यवाही रजिस्टर में मीटिंग बुलाकर बैंक खाता खोलने का प्रस्ताव पारित कर लें बैंक खाता का लेनदेन किन-किन सदस्यों द्वारा किया जाएगा नियम के अनुसार तीन या दो सदस्यों द्वारा बैंक का लेनदेन किया जा सकता है अध्यक्ष/ सचिव /कोषाध्यक्ष या अध्यक्ष/ सचिव के द्वारा बैंक खाते का लेनदेन किया जाएगा। जब आप बैंक खाता खोलने के लिए प्रस्ताव पारित करेंगे बाय प्रस्ताव बैंक लेकर जाना होगा साथ में प्रस्ताव की दो फोटो कॉपी लेकर जाएं इसके साथ जिन लोगों के नाम से बैंक खाता खोला जा रहा है उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ लेकर जाएं।

 

 

एनजीओ रजिस्ट्रेशन के बाद चुनाव कराए -जैसे ही आपका एनजीओ रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो 3 माह के भीतर आपको चुनाव करना आवश्यक है कि कौन सा सदस्य कौन किस पद पर होगा यानी अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,सहसचिव उपाध्यक्ष आदि इन पदों को कौन-कौन धारण करेगा इसका चुनाव सभी की सहमति से किया जाता है तो सभी आपस में बातचीत करके सर्व सहमति के साथ निर्णय लें चुनाव करें। इसका बाकायदा कार्यवाही रजिस्टर में चुनाव प्रक्रिया की एंट्री करें और सभी के निर्णय हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। इसके बाद जैसे ही आपका चुनाव संपन्न हो जाए तो आप सभी समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति जारी करें की कौन किस पद चुना गया है सभी समाचार पत्रों को विज्ञप्ति दें और और मध्य प्रदेश फर्म एंड सोसाइटी समितियां के रजिस्टर को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी पत्र के माध्यम से भेजना अनिवार्य है ।

 

नोट-हम अपने लेख के जरिए एन जी ओ रजिस्ट्रेशन की समस्त प्रक्रिया की जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं यह एक विश्वसनीय लेख है जो लेखक ने अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर लिखा है यदि आपको एनजीओ से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए या आप अपना स्वयं का एनजीओ शुरू करना चाहते हैं या आपका कोई पहले से एनजीओ है आप उस पर फिर से काम करना चाहते हैं और आप नहीं जानते कि आप कैसे करें तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमसे किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए है तो आप हमें prabhatkikalam@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं हम 24 घंटे के अंदर आपकी ईमेल का जवाब अवश्य देंगे।

Leave a Comment