NGO कौन चला सकता है? और एनजीओ की शुरुआत कैसे करें?

मैं खुद का एनजीओ कैसे शुरू कर सकता हूं विस्तार से जानकारी साझा कीजिए

 

 

 

भारत का कोई भी नागरिक जो मानव सेवा कार्य करने का जुनून रखता हो जो मानव कल्याण के प्रति समर्पित हो वह दो या दो से अधिक लोगों के साथ मिलकर एन जी ओ पंजीकृत कर सकता है एक अच्छे समाज की निर्माण करने का उद्देश्य रखने वाला एक समूह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अनुसार एक एनजीओ का निर्माण कर सकता है मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत आप संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए एक एनजीओ का निर्माण कर सकते हैं यदि आप बस या एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर रहे हैं तो आप अपने उन सभी सहपाठियों को संगठित कीजिए जो आपके साथ बस या एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण 1973 के अंतर्गत सात लोगों की कमेटी का निर्माण होता है जिसमें निम्न पद होते हैं अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष से सचिव कोषाध्यक्ष दो मुख्य सदस्य। आपके सहपाठी भी समाज कार्य के लिए जुनून से भरे हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्य प्रदेश इन तीन ऑन राज्यों में सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत ही एनजीओ रजिस्टर्ड होते हैं कुछ परिवर्तन अवश्य ही हो सकते हैं। वही महाराष्ट्र में चैरिटी एक्ट के अंतर्गत एनजीओ रजिस्टर्ड किए जाते हैं सबसे जरूरी बात यह है कि ऐसा ना करें कि आप अपने परिवार के साथ लोगों को एकत्रित करें और एनजीओ पंजीकरण कर ले कमेटी में एक ही परिवार के दो सदस्य नहीं होना चाहिए और समाज कार्य में गहरी रुचि रखने वाले लोगों को ही एकत्रित किया जाना चाहिए ताकि एक अच्छी कमेटी का निर्माण हो सके और इसे कुशलतापूर्वक संचालित करने में आपको परेशानी ना हो।

एनजीओ की शुरुआत-(1) एनजीओ की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले काम 7 सदस्यों की सूची तैयार करना जो एनजीओ के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तन मन धन से हमेशा तैयार खड़े रहे इन सात लोगों के जरूरी दस्तावेज पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी या राशन कार्ड और सभी की पासपोर्ट साइज छ: फोटो फाइल बनाकर अपने पास रख ले।

  1. सभी सदस्यों की एक मीटिंग करें और संस्था का कार्यवाही एक रजिस्टर बनाये जिसमें संस्था की पहली मीटिंग कार्यवाही लिखे उदाहरण के लिए – प्रभात सामाजिक संस्था ( काल्पनिक नाम )

आज दिनांक 1/1/2024 को निम्नलिखित सदस्यों की बैठक संस्था के कार्यालय ( कार्यालय का पता) मे आयोजित की गई बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रभात सामाजिक संस्था (काल्पनिक नाम )के गठन करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया
नियम
संस्था का कार्यकाल – कार्यकारिणी का चुनाव 3 वर्ष का होगा वर्ष में एक बार समिति का आम सभा होगी तथा कार्य करने की बैठक हर माह में एक बार होगी।

सदस्यता ग्रहण करने की शुल्क ₹100 होगा बस संस्था के सदस्यों से₹1200 प्रति वर्ष का शुल्क लिया जाएगा सदस्यता के लिए निर्धारित सदस्यता फॉर्म भरवा जाएंगे कार्यकारिणी के निर्णय उपरांत उसे सदस्यता प्रदान की जाएगी जिसमें संस्था द्वारा यह शर्त होगी की सदस्य के आचरण संस्था के नियम के प्रतिकूल व्यवहार करने पर यह सदस्य द्वारा किसी प्रकार की संस्था की गतिविधि के विरुद्ध या अन्य किसी विपरीत दिशा में कार्य करते पाए जाने पर उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जावेगी।
संस्था के उद्देश्य -..(1)………….

(2) आप संस्था के नाम का चुनाव करके रख ले किस नाम से आपका एनजीओ होगा नाम का चुनाव करते समय यह सावधानी रखें कि जिस नाम का चुनाव आपने किया है उसे नाम से भारत में अन्य दूसरा गो ना हो आपके एनजीओ का नाम नया होना चाहिए उसमें भारत इंडिया हिंदुस्तान आदि ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए उदाहरण प्रभात सामाजिक संस्था (काल्पनिक नाम) इस तरह संस्था का नाम रखना चाहिए।

इसके बाद आप संस्था के उद्देश्य बनाएं कि आप की संस्था के उद्देश्य क्या है उदाहरण से समझे

समिति के उद्देश्य

(A)बच्चों एवं महिलाओं की कल्याण सांस्कृतिक सामाजिक पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता अभियान जनहित कार्यों में संस्था का योगदान रहेगा
(B) गरीब मरीजों की सेवा गरीबों की सेवा व सहायता करना ।(C)शिक्षा खेल कला आदि में भागीदारी कर समाज कार्य कला संस्कृति से जुड़े बच्चों को प्रोत्साहित करना श्रमदान रक्तदान आदि।
(D) संस्था का कार्य क्षेत्र क्या होगा आप इसका चुनाव करें यदि आप मध्य प्रदेश में काम करना चाहते हैं तो समिति का कार्य क्षेत्र संपूर्ण मध्य प्रदेश लिखें और यदि आप संपूर्ण भारत में काम करना चाहते हैं तो समिति का कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत लिखें।

(E) यहां पर ज्यादातर लोग गलती करते हैं आप अपने एनजीओ का जो भी नाम आपने रखा है उसे नाम का एक Logo डिजाइन करें और जब आप एनजीओ रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरेंगे तो साथ में इस Logo को भी लगा दें इससे यह होगा कि आपका लोगों भी अपने आप रजिस्टर्ड माना जाएगा।

 

https://prabhatkikalam.com/master-of-social-work-course-msw-kyu-chune-msw-ke-baad-kya-naukri-milti-hai/

 

अब आप अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर में जाकर समिति के रजिस्टर की वेबसाइट को लोगों कर फॉर्म भर सकते हैं इस प्रक्रिया में आपको ₹4000 का चलन भरना होगा और लगभग 500 या ₹700 ऑनलाइन चार्ज का भुगतान करना होगा यदि आपने बहुत अच्छे से फॉर्म भरा है तो 15 दिनों के भीतर आपको एनजीओ रजिस्ट्रेशन का अप्रूवल मिल जाएगा यदि संस्था के नाम पर कोई ऑब्जेक्शन आता है या अन्य कोई ऑब्जेक्शन आता है तो आप घबराएं नहीं उसका सुधार करके फिर से आवेदन कर दें आपको 15 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन अप्रूवल मिल जाएगा और संस्था के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा सर्टिफिकेट को संभाल कर रखें वह जीवन भर काम आता है।

अप्रूवल मिलने के बाद-अप्रूवल मिलने के बाद कुछ पन्नों का फॉर्म आयेगा उसका प्रिंट निकाले और उसमें हस्ताक्षर करें सभी सदस्यों के जहां-जहां पर मांगे गए हैं और सभी पहचान पत्र आधार कार्ड फोटो वोटर आईडी पैन कार्ड को सबमिट करके एक लिफाफे में समिति के रजिस्टर को डाकघर द्वारा पोस्ट कर दें यहां पर ध्यान रखें नए लोग हमेशा गलती करते हैं ऑनलाइन संस्था का सर्टिफिकेट आपको प्राप्त भले ही हो गया हो आप समिति के रजिस्टार ऑफिस जाएं और रजिस्टर के सेल साइन युक्त सर्टिफिकेट वहां से जरूर लाएं और इसे संभाल कर रखें।

 

https://prabhatkikalam.com/angdaan-ke-niyam-kya-hai-angdaan-karne-ke-liye-kya-karna-padta-hai

नोट – इसके आगे की जानकारी हम अपने अगले लेख में आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। लेख आपको हेल्पफुल लगा हो आपको उपयोगी सिद्ध हुआ हो तो इसको आगे शेयर करें और हमारे साथ बने रहे हम आपको एनजीओ से जुड़ी समस्त जानकारियां यहां पर उपलब्ध कराने कर रहे हैं एन जी ओ को चलाने के लिए आपको आ रही परेशानियों का समाधान करने का हम प्रयास कर रहे हैं

Leave a Comment