बीमार एनजीओ को कैसे चलाएं

बीमार एनजीओ को कैसे चलाएं

 

Beemar NGO Kaise Chalaye
Beemar NGO Kaise Chalaye

 

बीमार एनजीओ से हमारा तात्पर्य है कि यदि आपकी कोई पुरानी गो है और आप उसे में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं या फंड की कमी या सदस्यों में अरुचि के कारण एनजीओ का संचालन रुक गया है यह जानकारी के अभाव में अपने एनजीओ शुरू की थी लेकिन अब चला नहीं पा रहे हैं और आपने उस पर ध्यान देना काम करना बंद कर दिया है तों ऐसी एनजीओ को आप पुनः जीवित कर सकते हैं इसके उपाय आज हम इस लेख के माध्यम से आपको विस्तार से बताएंगे।

 

 

पेपर वर्क पूरा करे – आप सबसे अपने एनजीओ के पेपर वर्क यानी आडिट कराएं आपने जितने भी पिछले साल का आडिट नहीं कराया है सबसे पहले आडिट कराएं आप आडिट रिपोर्ट संबंधित विभाग को जमा करे जहां से आपने एनजीओ को रजिस्टर कराया है जैसे आपका एनजीओ फर्म एंड सोसाइटी मध्यप्रदेश से रजिस्टर है तो आप उसके कार्यालय में धारा 27-28 का ऑनलाइन चालान जमा करके लेट फीस के साथ अपनी आडिट रिपोर्ट और वार्षिक कार्यवाही जमा करें जितने भी वर्ष का आपका आडिट जमा नहीं हुआ वह जमा करें।

 

 

एनजीओ का बैंक खाता खोले– यदि आपने एनजीओ का बैंक खाता नहीं खोला हों तो खुलवा ले सेन्ट्रल बैंक अॉफ इंडिया में 2000 रूपए से बचत खाता खुल जाएगा बैंक खाता खोलने के लिए इन आवश्यक दस्तावेजों को भी एकत्रित कर ले एनजीओ का पैन कार्ड बनवा ले यदि अब तक नहीं बनवाया है तो आज ही आवेदन कर दे 15 दिन या एक माह के भीतर आपके एनजीओ का पैन कार्ड बनकर आ जाएगा। एनजीओ का सार्टिफिकेट, दो या तीन सदस्यों ( अध्यक्ष , सचिव /, कोषाध्यक्ष )का आधार, कार्ड पैन साथ में रख लें। एनजीओ के बैंक खाता खोलने के लिए वार्षिक सभा में प्रस्ताव पारित करें प्रस्ताव की प्रति भी बैंक खाता खोलने लगेंगी। और सभी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष की सील साथ लेकर जाएं।

 

 

प्रतिष्ठा पानी के अभिलाषी धनवान लोगों को संरक्षण सदस्य बनाएं- हमारे भारतीय समाज में ऐसे बहुत सारे नागरिक हैं जो अपने व्यवसाय, शासकीय नौकरी या पारिवारिक जिम्मेदारियों आदि कार्यों में लगे रहते हैं उनके पास धन तो होता है लेकिन उसको प्रतिष्ठा और सम्मान उस स्तर पर नहीं मिल पाता कि कोई उन्हें स्वयं आमंत्रित करके सम्मानित करें आप ऐसे लोगों की तलाश करें और उन्हें अपने एनजीओ का संरक्षक सदस्य बनाएं। यदि आपने ऐसे लोगों को संरक्षक सदस्य बना लिया तों एक संरक्षक सदस्य की सालाना शुल्क नियम के हिसाब से कम से कम 11000 रूपए होती है आप उनसे 11 हजार रूपए की एक साल की सदस्यता शुल्क प्राप्त कर लें यदि 10 लोगों को आपने संरक्षक सदस्य बनाया है तों आपके एनजीओ के पास एक लाख दस हजार रुपए एकत्रित हो जातें हैं आप एक लाख रुपए की धन राशि की एफडी बना दें उससे जो भी ब्याज मिलता है उस पैसे से अपने एनजीओ का संचालन करें और बाकी दस हजार रुपए में आप अपने पेपर वर्क को पूरा कर लें । ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या कम होगी। संरक्षक सदस्य गण जब आपके समर्पित सेवा भाव को देखेंगे तो आपके कार्यों की सराहना भी करेंगे और आपको अधिक से अधिक सहयोग भी करेंगे।

 

 

एनजीओ के कार्यक्रम में संख्या बल होना आवश्यक है -जब भी आप अपने एनजीओ में किसी भी प्रकार का सेवा कार्य या सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कार्यक्रम में शामिल होना आवश्यक है यदि आपके एनजीओ के कार्यक्रमों में संख्या पर अधिक होगा तो आपके एनजीओ से जुड़ने में लोग सिर्फ अधिक रुचि लेंगे। जो प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से आपके काम आ सकते हैं जो एनजीओ का बेहतर संचालन करने में आर्थिक और सामाजिक रूप से आपकी सहायता कर सकते हैं संख्या बल अधिक होने से जन्म प्रतिनिधि भी आपकी कल्याणकारी कार्यक्रमों में रुचि लेंगे विधायक सांसद मंत्री आदि जो आपके एनजीओ को आर्थिक सहायता भी प्रदान कर सकते हैं।

 

 

वैल्यू का उपयोग करें ( मूल्य का उपयोग)- आप अपने एनजीओ के महत्व को उसके मूल्य को समझे यदि आपका एश्योर रजिस्टर्ड है तो वह मूल्यवान है रजिस्टर्ड एनजीओ के कारण आप किसी भी अधिकारी, जिला अधिकारी,सांसद, विधायक और मंत्रीगण से सीधे तौर पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं और स्थानीय शासन प्रशासन से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं शासन प्रशासन और सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं एनजीओ में हर एक सदस्य का अपना-अपना मूल्य है यह जरूरी नहीं है कि हर कोई आपके एनजीओ में पैसा देकर ही जुड़े। ऐसे भी सदस्य हो सकते हैं जो आपको सामग्री उपलब्ध कराएं या ऐसे सदस्य जो आपके जनहित कार्यों में आपका सहयोग करें जब आप एक एनजीओ यानी एक संगठन का संचालन करते हैं तो आपको प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अलावा भी बहुत सारे लोगों की सहायता की आवश्यकता होती है और सहायता करने के लिए बहुत सारे स्वत: ही लोग आगे आते हैं। जैसे श्रमदान कर भी बहुत सारे लोग सहयोग करते हैं।

 

 

बिना पैसे के लाभकारी कार्य योजना पर कार्य करें- शुरुआत में आप अपने एनजीओ मैं ऐसे मानव हितकारी कार्यों को चुने जिसमें धन खर्च ना हो या बहुत कम हो।

 

 

मुफ्त शिक्षा जरूरतमंदों को दें – जैसे आप बस्तियों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को ट्यूशन मुफ्त में पढ़ा सकते हैं उनकी शिक्षा उन्नति पर कार्य कर सकते हैं ।

 

मुफ्त भोजन गरीबो को बांटे – एनजीओ के सभी सदस्य के घर से दो रोटी और सब्जी की कर सकते हैं भोजन हर रोज सभी के घर में बनता है ।सभी मिलकर भोजन एकत्रित करके जरूरतमंद लोगों में बांट सकते हैं आप इस कार्य के लिए ऐसी होटलों से भी संपर्क कर सकते हैं जिनके पास भोजन बन जाता है मैं आपको पैकेट में पैक करके भोजन दे सकते हैं।

 

अंगदान– आप आम लोगों को अपने एनजीओ के माध्यम से अंगदान के लिए प्रेरित कर सकते हैं पोस्टर, बैनर ,पेंटिंग प्रतियोगिता आदि के माध्यम से अंगदान जागरूकता का संदेश दे सकते हैं। इस कल्याण कारी पहल से आपके एनजीओ की ख्याति सभी जगह निरंतर बढ़ेगी।

रक्तदान सेवा कार्य- आप युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान कर सकते हैं आपके नजदीकी सभी शासकीय जिला अस्पताल में ब्लड बैंक होता है जहां स्वच्छिक रक्तदान आप अपने एनजीओ के माध्यम से करा सकते हैं। इस सेवा कार्य से आपके एनजीओ की ख्याति बहुत अधिक बढ़ेगी।

 

पर्यावरण संरक्षण का संदेश- आप अपने आसपास पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सकते हैं बीमार वर्षों की देखरेख कर सकते हैं ऐसे वृक्ष जन्नत दिमाग लग गई है उन वृक्षों का इलाज कर दीमक से बचा सकते हैं आपके आसपास बहुत सारे वृक्ष लगे होंगे सड़क के किनारे डिवाइडर पर यह बगीचे में लेकिन इन पौधों की देखभाल कोई नहीं करता आप इन पेड़ पौधों की देखभा ल अपने एनजीओ के माध्यम से कर सकते हैं।

 

 

नोट -आप अपने एनजीओ में इन उपायों को अपनाकर मानव सेवा कार्य आरंभ करें आपका बीमार एनजीओ पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा और बेहतरीन तरीके से संचालित भी होगा आपको हमारा यह लेख कितना उपयोगी लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले एनजीओ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट प्रभात की कलम पर जहां आपको एनजीओ से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें prabhatkikalam@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं ।

Leave a Comment