पीएम मोदी की घाना यात्रा के लिए रवाना हुए 5 देशों की यात्रा क्यों है अहम

Rate this post

पीएम मोदी की घाना यात्रा के लिए रवाना हुए 5 देशों की यात्रा क्यों है अहम

 

Pm modi ki ghana yatra ke liye ravana huye 5 desho ki yatra kyu hai aham
Pm modi ki ghana yatra ke liye ravana huye 5 desho ki yatra kyu hai aham

 

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं पीएम 8 दिवसीय यात्रा में ब्राजील , घाना , टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया की यात्रा कर रहे हैं मोदी की 2 जुलाई 2025 से 9 जुलाई 2025 तक चलने वाली इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल साउथ के प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना है प्रधानमंत्री सबसे पहले गाना पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत होगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 से 3 जुलाई 2025 तक घाना की दो दिवसीय अधिकारी की यात्रा पर हैं यह यात्रा 30 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा है इस यात्रा का उद्देश्य भारत और घाना के बीच संबंधों को मजबूत करना है खासकर व्यापार ,निवेश, रक्षा सहयोग ,कृषि ,वैक्सीन विकास, महत्वपूर्ण खनिज और डिजिटल जैसी क्षेत्र में सहयोग और विकास को बढ़ावा देना है यात्रा के मुख्य आकर्षणों में गाना की राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता और विभिन्न विषयों पर बैठक हैं घाना की संसद को संबोधित करना और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करना शामिल है यह यात्रा ग्लोबल साउथ के देशों के साथ भारत की साझेदारी मजबूत करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखी जा रही है। भारत और घाना के बीच उपनिवेश विरोधी एकजुटता और ग्लोबल साउथ के लिए सांझा दृष्टिकोण पर आधिकारिक ऐतिहासिक संबंध है।

 

Pm modi ki ghana yatra ke liye ravana huye 5 desho ki yatra kyu hai aham
Pm modi ki ghana yatra ke liye ravana huye 5 desho ki yatra kyu hai aham

 

 

गौरतलब है कि घाना पश्चिमी अफ्रीका की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत और घाना के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है भारतीय निवेश घाना में 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक का है जो फार्मा स्यूटिकल्स , कृषि प्रसंस्करण निर्माण और आईसीटी जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का मुख्य उद्देश्य- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और घना के बीच द्विपक्षी संबंधों को मजबूत करना है यह यात्रा कई प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है जिसमें व्यापार निवेश कृषि वैक्सीन विकास महत्वपूर्ण खनिज विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण सांस्कृतिक आदान-प्रदान ग्लोबल साउथ के साथ जुड़ाव और निवेश को बढ़ावा देना भारत घाना के शीर्ष व्यापारिक भागीदारों में से एक है यह यात्रा नए व्यापारिक अवसरों को तलाश करना, महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में सहयोग की संभावना कब पता लगाना ,विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण के माध्यम से गाना की प्रगति में योगदान करना कृषि में सहयोग और विकास को बढ़ावा देना ,घाना में एक पश्चिमी अफ्रीकी वैक्सीन हब स्थापित करने में सहयोग करना ,दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का उद्देश्य है।

 

 

Pm modi ki ghana yatra ke liye ravana huye 5 desho ki yatra kyu hai aham
Pm modi ki ghana yatra ke liye ravana huye 5 desho ki yatra kyu hai aham

 

 

घाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे जहां वे तीन और चार जुलाई को राष्ट्रपति कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से भेट करेंगे और वहां के संसद सत्र को भी संबोधित करेंगे साल 1999 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है भारत त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों के आगमन से इन देशों के बीच भारत के आर्थिक संबंध मजबूत हुए हैं

 

 

FAQ.

1.मोदी जी कितने पढ़े-लिखे हैं?
नरेंद्र मोदी जी ने अपनी स्कूली शिक्षा वड़नगर में पूरी की। पीएम मोदी आरएसएस के प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। वह एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक सेवक है।

 

2.नरेंद्र मोदी की सैलरी कितनी है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने 2.33 लख रुपए की सैलरी मिलती है यह सैलरी और भारती मिलकर प्राप्त तनख्वाह है प्रधानमंत्री मोदी को भी अपनी सैलरी पर इनकम टैक्स देना होता है।

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह की दिलचस्प अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग प्रभात की कलम पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल prabhatkikalam@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Leave a Comment