अरबाज खान और शुरा खान के बेवी शावर समारोह में सलमान खान ने शिरकत की

बॉलीवुड के निर्माता और अभिनेता अरबाज खान के घर नन्हा सदस्य आने वाला है अरबाज खान की दूसरी पत्नी सुर खान गर्भवती हैं अरबाज खान और शुरा खान अपने खुशहाल जीवन की ओर बढ़ रहे हैं दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं इस खुशखबरी से खान परिवार बेहद खुश और उत्साहित है जून माह में अरबाज खान ने शुरा खान के गर्भवती होने की पुष्टि की थी तब से ही अरबाज खान और शुरा खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
हाल ही में अरबाज खान और सुर खान ने अपने करीबी और खान परिवार के सदस्यों के लिए एक शानदार बच्चे सवार कार्यक्रम आयोजित किया इस समारोह में सलमान खान भी पहुंचे सलमान खान की उपस्थिति ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा खान परिवार के इस समारोह में सलमान खान के शिरकत करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट जींस और ब्लैक चश्मा में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं सलमान खान की एंट्री देखने का हर कोई दीवाना है सलमान खान ने जैसे ही अपनी ब्लैक कर से कार्यक्रम में शिरकत की महफिल लुट गई।

इस पारिवारिक समारोह में सलमान खान की मां सलमा खान सोहेल खान कहां पड़कर समझ में पहुंची सलमान खान परिवार के बाकी सभी सदस्य भी समझ में शामिल होने पहुंचे जिसमें अरबाज खान का बेटा अरहान खान भी पहुंचा अरहान की सफेद टी-शर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा एलोवेरा खान सोहेल खान उनकी मां सलमा खान और सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर एक साथ कार्यक्रम में पहुंचे खान परिवार के सभी सदस्यों को सपोर्ट किया गया सोशल मीडिया पर खान परिवार के बेबी शावर भव्य समारोह की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है खान परिवार में लंबे समय के बाद कोई नन्हा मेहमान सदस्य आ रहा है ऐसे में हर किसी के चेहरे पर खुशी की रौनक साफ-साफ देखी जा सकती है।
हेलेन भी अरबाज खान और शुरा खान के बेबी शावर समारोह में शिरकत की उन्होंने मीडिया को पोज भी दिए इस दौरान हेलन काफी खुश नजर आए उनके चेहरे पर हंसी के जरिए खुशी दिखाई दी।

अरबाज खान ने अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा खान से तलाक लेने के बाद शुरा खान से दूसरी शादी की दिसंबर 2023 में अरबाज खान और शुरा खान ने परिवार और नजदीकी मित्रों की मौजूदगी में शादी कर ली थी और एक छोटा सा निजी समारोह आयोजित किया था और अब इस कपल के जीवन में एक और नया खुशहाल अध्याय जुड़ रहा है क्योंकि अब शुरा खान मां बनने जा रही हैं जल्द ही अरबाज खान एक बार फिर पापा बनने वाले हैं और शुरा खान पहली बार मां बनने वाली हैं सलमान खान एक बार फिर से ताऊ बनने जा रहे हैं खान परिवार में खुशी का माहौल है।
अरबाज खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर शुरा खान के बेबी शावर कार्यक्रम की एक वीडियो शेयर की है जिसमें बैलून केक और ढेर सारे टेडी बियर से सजा एक हाल नजर आ रहा है शुरा खान के बेवी शावर कार्यक्रम में ढेर सारी बैलून टेडी बियर और केक चॉकलेट नजर आ रहे हैं कार्यक्रम के रूम को बहुत खूबसूरती से नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए सजाया गया है जहां पर पूरे खान परिवार ने शुरा खान का बेबी शावर समारोह सेलिब्रेट किया है।
नोट -आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग प्रभात की कलम से जहां आपको सिनेमा जगत की सभी खबरें सबसे तेज मिलती है। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल prabhatkikalam@gmail.com पर भेज सकते हैं।