MSW कोर्स क्यों करना चाहिए कोर्स के बाद जाॅब मिलेगी
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क एमएसडब्ल्यू एक मास्टर डिग्री कोर्स है समाज कार्य क्षेत्र की यह एक डिग्री है जिसे प्राप्त करने के बाद पूर्ण प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता का निर्माण होता है एक सामाजिक कार्यकर्ता समाज का इंजीनियर होता है जो समाज की समस्या का समाधान करता है इस डिग्री को पास करने के बाद सामाजिक संबंधों को स्थापित करने और समाज की जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान बड़ी ही सुगमता के साथ कर सकता है समाज कार्य सामाजिक संबंधों का एक जाल है जैसे एक वकील लाॅ की डिग्री प्राप्त करने के बाद वकील बन जाता है एक चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मनुष्य का इलाज करता है वैसे ही समाज कार्य की डिग्री प्राप्त करने के बाद एक प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता बनता है हालांकि डॉक्टर और वकील सामाजिक कार्यकर्ता की श्रेणी में आते हैं लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता अपने आप में संपूर्ण होता है वह किसी श्रेणी में नहीं आता है यदि कोई छात्र मानव हित के कार्यों में गहरी रुचि रखता है या उसकी राजनीति में गहरी रुचि है तो समाज कार्य की डिग्री उसके लिए सबसे उत्तम है यह डिग्री समाज के कमजोर लोगों की मदद करने और राजनीति के प्रति जुनून रखने वाले हर एक युवा छात्र के लक्ष्य को प्राप्त करने का सबसे बेहतर साधन है क्योंकि समाज कार्य और राजनीति दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (MSW) मे रोजगार के अवसर –
मास्टर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री लेने के बाद रोजगार के सुनहरे अवसर मिलते हैं क्योंकि इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद किसी प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती है डिग्री अपने आप में एक संपूर्ण ट्रेनिंग है केंद्रीय व राज्य स्वास्थ्य विभाग जेल विभाग काउंसलर, अनुसंधान अधिकारी,पुलिस विभाग में काउंसलर,रेलवे, अनुसंधानकर्ता, बैंक ,महिला बाल विकास, न्यायालय, बाल कल्याण विभाग , सरकारी वृद्धा आश्रम, सरकारी स्कूल- कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि मे रोजगार के सुअवसर है
प्राइवेट सेक्टर में- मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क एमएसडब्ल्यू डिग्री धारी सामाजिक कार्यकर्ता एनजीओ में नौकरी पा सकता है जिसमें आकर्षक वेतन प्राप्त कर सकता है एक सामाजिक कार्यकर्ता स्वयं का गो भी रजिस्टर्ड करा कर मानव कल्याण कार्य कर सकता है और अपना कैरियर बन सकता है सामाजिक कार्यकर्ता सरकारी प्रोजेक्ट भी लेकर काम कर सकता है शिक्षक काउंसलर प्राइवेट स्कूल कॉलेज में जब पास पाया जा सकता है एमएसडब्ल्यू डिग्री पास करने के बाद पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की जा सकती है विधायक सांसद केंद्रीय मंत्री के पास एमएसडब्ल्यू को नौकरी मिल सकती है हालांकि यह केवल पांच वर्ष की अवधि तक ही हो सकती है एमएसडब्ल्यू की डिग्री लेने के बाद महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर सुनहरे अवसर मिलते हैं।
एमएसडब्ल्यू 3 साल का कोर्स है जिसके 4 सेमेस्टर होते हैं
सिलेवर्स – 1.समाज कार्य
- मानव बुद्धि एवं विकास
- समाज कार्य की प्रक्रिया
- समाज कार्य की समस्याएं
5.अनुसंधान
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क एमएसडब्ल्यू की एक सेमेस्टर की फीस लगभग ₹9000 होती है और लगभग ₹2500 परीक्षा फीस होती है 4 सेमेस्टर की परीक्षा फीस 36000 रुपए और ₹10000 परीक्षा फीस है इसके साथ चौथे सेमेस्टर में रिसर्च के बाद थीसिस फाइल बनती है जिसका खर्च लगभग 15 सो रुपए आता है। हर सेमेस्टर में विकसित होता है कंपनी विजिट ,ग्रामीण विजिट, वृद्ध आश्रम बाल आश्रम विजिट आदि के बाद एक प्रतिवेदन तैयार होता है और आखिरी सेमेस्टर में एक टॉपिक दिया जाता है जिसमें आपको खुद शोध करना होता है।
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क का कोर्स करने कहां से करें
Msw का कोर्स करने के लिए भारतीय संस्थान है-
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर मध्यप्रदेश
- जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश ( इस संस्थान मे हर छ: माह मे बैचलर ऑफ सोशल वर्क और मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क के लिए एडमिशन लिया जा सकता है इस संस्थान की फीस सबसे कम है )
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर
- मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी भोपाल
- विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन
- डॉ बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आफ सोशल साइंस इंदौर
- इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश
- रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल।
MSW करने की योग्यता क्या है?
MSW कोर्स करने की योग्यता किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है।
नोट -यह जानकारी लेखक के व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क MSW से जुड़ी जानकारी और एन जी ओ से संबंधित सभी जानकारियों के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी बेवसाइट प्रभात की कलम से।